Big Cricket League 2024: बिग क्रिकेट लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही मैच में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने का मौका मिला। टूर्नामेंट के पहले मैच में सुरेश रैना की कप्तानी वाली साउथर्न स्पार्टन्स की टक्कर शिखर धवन के नेतृत्व वाली नॉर्थेर्न चैलेंजर्स से हुई। मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें नॉर्थेर्न चैलेंजर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए साउथर्न स्पार्टन्स की टीम ने 20 ओवर में 203/4 का स्कोर बनाया, जवाब में नॉर्थेर्न चैलेंजर्स ने 18.4 ओवर में 205/4 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शिखर धवन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सुरेश रैना ने दिखाया पुराना अंदाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथर्न स्पार्टन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। फैज फजल 11 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर सोलोमन मीरे ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में चार चौके व तीन छक्के लगाकर 47 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सुरेश रैना ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और चिरपरिचित अंदाज में कुछ जबरदस्त शॉट खेले। लग रहा था कि रैना के बल्ले से अर्धशतक आएगा लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने 27 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। विकेटकीपर श्रेष्ठ ने 36 रन का योगदान दिया। वहीं अमन खान 29 और अभिमन्यु मिथुन 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
शिखर धवन ने तूफानी पारी से दिलाई अपनी टीम को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थेर्न चैलेंजर्स की शुरुआत अच्छी रही। शिखर धवन ने विशाल प्रसाद (13) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद, रजत सिंह (18) के साथ मिलकर स्कोर को 90 के पार पहुंचाया। इस दौरान धवन काफी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए लेकिन शतक से चूक गए। उन्होंने 43 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें से 64 रन सिर्फ चार चौके और आठ छक्कों से जोड़े। गुरकीरत सिंह मान ने भी 33 रनों की पारी खेली। आखिरी में बिपुल शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 33 और समीउल्लाह शिनवारी ने नाबाद 9 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।