इरफान पठान को मिली मुंबई की टीम की कमान, स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल

Chris Gayle In Legends League Cricket In Kashmir - Source: Getty
Chris Gayle In Legends League Cricket In Kashmir - Source: Getty

Irfan Pathan set to lead Mumbai Marines in BCL 2024: इन दिनों टी20 लीग का क्रेज काफी ज्यादा है और इसी वजह से संन्यास के बाद भी रिटायर्ड खिलाड़ियों को मैदान में खेलते हुए देखा जा सकता है। आज कल कई लीग हैं, जो ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे ही एक बिग क्रिकेट लीग है, जिसके आगामी सीजन के लिए मुंबई मरीन्स ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। मुंबई की टीम के कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों का मिश्रण है। मुंबई मरीन्स ने टीम की कमान ऑलराउंड इरफान पठान को सौंपी है, जिनके पास टी20 क्रिकेट का अपार अनुभव है। इरफान गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा लेंडल सिमंस और रिचर्ड लेवी जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।

इनके अलावा टीम के गेंदबाजी विभाग को श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर मलिंदा पुष्पकुमारा और भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज मनप्रीत गोनी द्वारा मजबूत किया गया है। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चामरा सिल्वा को टीम में शामिल करने से मध्यक्रम की स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय अनुभव बढ़ेगा। लोकल टैलेंट सुबोध भाटी और मनन शर्मा ऑलराउंडर के रूप में नजर आएंगे, जबकि अभिषेक कौल और शिवम कुमार जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों को स्थापित सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का फायदा मिलेगा।

मुंबई मरीन्स से जुड़ने पर इरफान पठान ने क्या कहा?

इरफान पठान ने लीग से जुड़ने पर प्रतिक्रिया दी, साथ ही अपनी टीम के स्क्वाड को मजबूत बताते हुए खिताब जीतने की दावेदारी भी पेश कर दी। उन्होंने कहा,

"मैं बिग क्रिकेट लीग के पहले सत्र के लिए मुंबई मरीन के साथ जुड़कर रोमांचित हूं। दुनिया भर में विभिन्न लीगों में खेलने के बाद, मैं बीसीएल की अपार क्षमता देख सकता हूं। हमारे पास जो टीम कॉम्बिनेशन है, मुझे विश्वास है कि हम खिताब के लिए एक गंभीर चुनौती पेश कर सकते हैं। लीग के बढ़ते कद और पेशेवर सेटअप ने मेरे लिए यह एक आसान निर्णय बना दिया।"

बता दें कि बिग क्रिकेट लीग 2024 का आयोजन सूरत में होगा। इस टूर्नामेंट कुल 6 टीमें खेलती नजर आएंगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गजों, अनुभवी घरेलू खिलाड़ियों और उभरती स्थानीय प्रतिभाओं को एक साथ उतरने का मौका मिलेगा, जिससे फैंस को रोचक एंटरटेनमेंट मिलेगा।

बिग क्रिकेट लीग 2024 के लिए मुंबई मरीन्स का स्क्वाड

इरफान पठान, लेंडल सिमंस, रिचर्ड लेवी, चमारा सिल्वा, मलिंदा पुष्पकुमारा, मनप्रीत गोनी, सुबोध भाटी, मनन शर्मा, अभिषेक कौल, शिवम कुमार, मलय भारती, अंकित स्टीफन, हर्शेल हैरिसन, मिहिर अग्रवाल, विनीत सिंह, हैप्पी नागरवाल, मोहम्मद फहीम, गणेश राजन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications