स्टंप्स पर गेंद लगने के बावजूद आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने 

Ankit
BBL - Sydney Sixers v Adelaide Strikers
BBL - Sydney Sixers v Adelaide Strikers

बिग बैश लीग (BBL) के 45वें मैच में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) को 59 रन से हरा दिया। इस मैच में सिडनी की ओर से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार शतक लगाया। अपनी पारी के दौरान स्मिथ भाग्यशाली रहे और 2 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिल गया।

दरअसल, सिडनी की पारी का दूसरा ओवर एडिलेड के तेज गेंदबाज हैरी कॉनवे फेंक रहे थे। मैच के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ ने रक्षात्मक तरीके से खेला। गेंद स्मिथ के बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स पर जा लगी। हालांकि, स्मिथ भाग्यशाली रहे कि गिल्लियां नहीं गिरी और उन्होंने अपनी पारी को आगे जारी रखा। इस गेंद पर गेंदबाज कॉनवे ने अपनी निराशा व्यक्त की।

Ball hits stumps... bails stay on?Steve Smith counting his blessings there 😅@KFCAustralia #BucketMoment #BBL12 https://t.co/ksLRyXRrsN

यह मैच स्मिथ के नाम रहा। पारी की शुरुआत आए स्मिथ ने 56 गेंदों में पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 180.36 का रहा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे स्मिथ 153 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उनकी पारी की बदौलत सिडनी ने निर्धारित 20 ओवरों के बाद पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए। स्मिथ के अलावा कर्टिस पैटरसन ने 33 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड की टीम 19 ओवर में 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एडिलेड की ओर से एलेक्स कैरी ने 35 गेंदों में 54 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

स्मिथ को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा, "आपको कभी-कभी भाग्य की आवश्यकता होती है। मैं अच्छी लय में आ गया और विकेट अच्छा खेला। पैटरसन ने एक एंकर की भूमिका निभाई और अच्छी साझेदारी की। इन छोटे मैदानों पर खेलना अच्छा लगता है क्योंकि आपको लगता है कि भीड़ आपके बहुत करीब है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment