ICC CT 2017: थिसारा परेरा को अभ्यास के दौरान सिर में गेंद लगी

श्रीलंका के बल्लेबाज थिसारा परेरा को शनिवार को कार्डिफ में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए सिर में गेंद लगी। सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले किसी भी प्रकार की क्षति श्रीलंका के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। परेरा को चोट लगने के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चोट के गंभीर नहीं होने की पुष्टि हुई। थिसारा परेरा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया था। इस मैच में उनकी टीम को 96 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत के खिलाफ हुए दूसरे मैच में उन्हें टीम में शामिल किया था, जहां उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 54 रन खर्च कर महेंद्र सिंह धोनी का विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की थी। उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं आना पड़ा क्योंकि टीम को मिले 322 रनों का लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया गया। फिलहाल परेरा को गहन ऑब्जरवेशन में रखा गया है और किसी भी प्रकार की गंभीर चोट के नहीं होने की खबरें आई है। श्रीलंकाई टीम के लिए यह एक अच्छी खबर कही जा सकती है क्योंकि उनके दो खिलाड़ी पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर जा चुके हैं, जबकि उपुल थरंगा दो मैचों के प्रतिबंध के कारण नहीं खेल रहे हैं। गौरतलब है कि हेमस्ट्रिंग चोट के चलते एक दिन पहले ही कुसल परेरा भी बाहर हो चुके हैं। इससे पहले चमारा कपूगेदरा को भी चोटिल होकर टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कार्यवाहक कप्तान रहे उपुल थरंगा को धीमे ओवर रेट के कारण आईसीसी ने दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया इसलिए वे भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच काफी अहम है। दोनों में से जो भी टीम इसमें जीतेगी, वह सेमीफाइनल में चली जाएगी। श्रीलंका की टीम यही चाहेगी कि आगे उनका कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो।

Edited by Staff Editor