जिम्बाब्वे ने सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय पीटर मूर 37 और रेजिस चकाब्वा 20 रन बनाकर नाबाद हैं। बांग्लादेश की तरफ से अभी तक तईजुल इस्लाम 2 विकेट चटका चुके हैं। जिम्बाब्वे के लिए ब्रेंडन मवूता ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।
इससे पहले जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि 47 रन तक टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज ब्रायन चारी 13 और अनुभवी विकटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा और सीन विलियम्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी हुई। मस्काद्जा 52 रन बनाकर आउट हुए लेकिन सीन विलियम्स एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने सिकंदर रजा (19 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 और पांचवे विकेट के लिए पीटर मूर के साथ मिलकर 72 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 201 के स्कोर पर विलियम्स 88 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए।
उनके आउट होने के बाद पीटर मूर और रेजिस चकाब्वा ने छठे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की और टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। जिम्बाब्वे की टीम दूसरे दिन एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी और इसकी जिम्मेदारी मूर और रेजिस पर होगी। इन दोनों बल्लेबाजों को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगी। बांग्लादेश के लिए तईजुल इस्लाम अब तक 86 रन देकर 2 विकेट चटका चुके हैं। जबकि अबू जाएद, नजमुल इस्लाम और कप्तान महमदुल्लाह को 1-1 विकेट मिला है।
संक्षिप्त स्कोर:
जिम्बाब्वे: 236/5 (सीन विलियम्स 88, हैमिल्टन मसाकाद्जा 52, तईजुल इस्लाम 86/2)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें