बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। मुशफिकुर रहीम 111 और कप्तान महमदुल्लाह बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।
इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत आज बेहद खराब रही थी और महज 26 रन तक ही टीम को 3 बड़े झटके लग गए थे। सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनका विकेट 13 के स्कोर पर गिरा। स्कोरबोर्ड में 3 रन और ही जुड़ा था कि दूसरे सलामी बल्लेबाज लिटन दास भी महज 9 रन बनाकर काइले जारविस का शिकार बन गए। इसके बाद 26 के स्कोर पर मोहम्मद मिथुन भी बिना खाता खोले आउट हो गए। जब लगा कि जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश पर पूरी तरह हावी होती नजर आ रही है तो मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम की एक साझेदारी ने मैच का पासा ही पलट दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 266 रनों की मैराथन साझेदारी की। मोमिनुल हक ने 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इस बीच उनका एक कैच भी ड्रॉप हुआ। वो 292 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं मुशफिकुर रहीम 111 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। रहीम का ये छठा और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट शतक है। बांग्लादेश की टीम खेल के दूसरे दिन एक विशाल स्कोर बनाना चाहेगी, वहीं मेहमान टीम चाहेगी कि मेजबानों की पारी जल्द से जल्द समेटी जाए। जिम्बाब्वे की तरफ से काइले जारविस ने अभी तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 303/5* (मोमिनुल हक 161, मुशफिकुर रहीम 111*, काइले जारविस 48/3)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें