ढाका टेस्ट में 443 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने अपने शुरुआती विकेट गंवा दिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे का स्कोर 76/2 है। जीत के लिए उन्हें अभी 367 रन की जरुरत है, जबकि ड्रॉ करने के लिए पांचवा दिन उन्हें पूरा खेलना होगा। चौथे दिन स्टंप्स के समय ब्रेंडन टेलर 4 और सीन विलियम्स 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाकर घोषित की। कप्तान महमदुल्लाह ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि मोहम्मद मिथुन ने भी 67 रन बनाए। मेहदी हसन 27 रन बनाकर नाबाद रहे, बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। एक समय बांग्लादेश ने महज 25 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन महमदुल्लाह और मिथुन ने पांचवे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। महमदुल्लाह का शतक पूरा होने के बाद बांग्लादेश ने 224 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस तरह से पहली पारी के बढ़त के आधार पर उन्होंने जिम्बाब्वे के सामने 443 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिम्बाब्वे के लिए काइले जारविस और डोनाल्ड ट्रिपानो ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा (25 रन) और ब्रायन चारी (43 रन) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की एक अच्छी साझेदारी की लेकिन 2 रन के अंतराल में दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मेहमान टीम एक बार फिर दबाव में आ गई है। पहले मस्काद्जा 68 के स्कोर पर आउट हुए, उसके बाद 70 के स्कोर पर ब्रायन चारी भी चलते बने। अब अगर जिम्बाब्वे को इस मैच को बचाना है तो उन्हें पांचवे दिन काफी संभलकर खेलना होगा।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश, पहली पारी: 522/7D (मुशफिकुर रहीम 219*, मोमिनुल हक 161, , काइले जारविस 71/5)
जिम्बाब्वे, पहली पारी: 303 (ब्रेंडन टेलर 110, पीटर मूर 83, तैजुल इस्लाम 107/5 )
बांग्लादेश दूसरी पारी: 224/6D ( महमदुल्लाह 101*, काइले जारविस 27/2)
जिम्बाब्वे दूसरी पारी: 76/2* (ब्रायन चारी 43, मेहदी हसन 16/1)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें