बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 218 रन से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। 443 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम खेल के पांचवे दिन दूसरे सत्र में 224 रन बनाकर आल आउट हो गई। ब्रेंडन टेलर ने लगातार दूसरी पारी में भी शतक लगाया लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
इससे पहले कल के स्कोर 76/2 से आगे खेलते हुए जिम्बाब्वे को आज के दिन का पहला झटका 99 के स्कोर पर लगा, जब सीन विलियम्स 13 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद 120 के स्कोर पर सिंकदर रजा (12 रन) के रूप में टीम का चौथा विकेट गिरा। यहां से ब्रेंडन टेलर और पीटर मूर ने पारी को संभाला और पांचवे विकेट के लिए 66 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 186 के स्कोर पर पीटर मूर 13 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई और सभी बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे।
हालांकि ब्रेंडन टेलर एक छोर पर टिके रहे और अपना शतक पूरा किया। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया और वो जिम्बाब्वे के पहले ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने दो बार ये कारनामा किया हो। 224 के स्कोर पर काइले जारविस के रूप में जिम्बाब्वे का नौंवा विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित हो गई। चोटिल होने की वजह से टेंडई चतारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके और रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। टेलर 106 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में 219 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच और दो मैचों में 18 विकेट चटकाने वाले तैजुल इस्लाम को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 5 साल में ये पहली बार है जब जिम्बाब्वे कोई सीरीज नहीं हारा हो।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश, पहली पारी: 522/7D (मुशफिकुर रहीम 219*, मोमिनुल हक 161, , काइले जारविस 71/5)
जिम्बाब्वे, पहली पारी: 303 (ब्रेंडन टेलर 110, पीटर मूर 83, तैजुल इस्लाम 107/5 )
बांग्लादेश दूसरी पारी: 224/6D ( महमदुल्लाह 101*, काइले जारविस 27/2)
जिम्बाब्वे दूसरी पारी: 224 (ब्रेंडन टेलर 106*, मेहदी हसन 38/5)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें