चटगांव में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs ENG) के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया। यह जीत बांग्लादेश के लिहाज से काफी खास है, क्योंकि उन्होंने पहली बार टी20 फॉर्मेट इंग्लैंड को हराने में कामयाबी पाई। इससे पहले दोनों ने एक ही मुकाबला खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। बांग्लादेश की जीत के बाद कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) काफी खुश दिखे और उन्होंने अपने गेंदबाजों और टीम की फील्डिंग की जमकर तारीफ की, साथी ही टीम के निडर होकर खेलने के एप्रोच का भी जिक्र किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 156/6 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश ने 18 ओवर में 158/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बांग्लादेश के नजमुल होसैन शंटो को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं शाकिब अल हसन ने भी बल्ले से नाबाद 34 रनों की पारी खेली।
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शाकिब ने कहा,
जिस तरह से हमने गेम को एप्रोच किया वह शानदार था, इससे ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की चाह नहीं कर सकता। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हम दबाव में थे लेकिन कोई भी घबराया नहीं। हर कोई जानता था कि उन्हें क्या करने की जरूरत है। सभी गेंदबाज अपनी योजना पर कायम रहे। मेरे कैच छोड़ने के अलावा सभी ने वास्तव में अच्छी फील्डिंग की।
शाकिब अल हसन ने टीम के निडर एप्रोच की भी बात की
शाकिब अल हसन ने आगे कहा कि उनकी टीम निडर होकर खेली और टी20 में इसी तरह के एप्रोच की जरूरत होती है। उन्होंने कहा,
हम यही करना चाहते हैं। टी20 में जब आप ज्यादा नहीं सोचते तो आप अच्छा प्रदर्शन करते हो। हम ड्रेसिंग रूम में यही माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम इसे जारी रख सकते हैं। यह बहुत अच्छी शुरुआत है। अगर आप 2024 के बारे में सोचोगे तो हम वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप खेलेंगे। हम यहां से आगे बढ़ सकते हैं। हम केवल बेहतर हो सकते हैं ताकि वर्ल्ड कप तक हम एक अच्छी टीम तैयार कर सकें।