चटगांव में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs ENG) के आख़िरी मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने छोटा स्कोर होने के बावजूद इंग्लैंड को आसानी के साथ रोका और उन्हें क्लीन स्वीप नहीं करने दिया। शुरूआती दो वनडे गंवाकर सीरीज हारने वाली बांग्लादेश टीम को आखिरी मुकाबले में जीत से जरूर थोड़ी राहत मिली। टीम की इस जीत में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की भूमिका बहुत अहम रही, जिन्होंने बल्ले के साथ 75 रन और गेंद के साथ चार विकेट लेकर अहम योगदान दिया और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने। हालाँकि, जीत के बावजूद शाकिब अपने टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से खुश नजर नहीं और उन्होंने उनसे बड़े स्कोर बनाने की मांग की।
बांग्लादेश की जीत के बाद शाकिब अल हसन ने टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन से निराशा जाहिर की, जिसमें खुद कप्तान तमीम इक़बाल भी शामिल हैं। ऑलराउंडर ने कहा कि बल्लेबाजों को अर्धशतक बनाने की तुलना में बहुत बेहतर करने की जरूरत है, और मैच जीतने का अच्छा मौका देने के लिए शतक लगाने की जरूरत है।
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शाकिब ने कहा,
हम अपने टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों से 50 नहीं बल्कि 100 रन बनाने की उम्मीद करते हैं इसलिए मुझे लगता है कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हम सुधार कर सकते हैं।
इस मुकाबले में तमीम इक़बाल और लिटन दास की जोड़ी फ्लॉप रही। लिटन अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि तमीम ने 11 रन बनाये।
घर पर अच्छे प्रदर्शन को लेकर शाकिब अल हसन ने कही अहम बात
शाकिब अल हसन ने घर पर बांग्लादेश टीम के पिछले पांच-सात सालों में जबरदस्त दबदबे को लेकर भी बात की और कहा कि हम काफी अच्छे रहे। उन्होंने कहा,
हम पिछले 5-7 वर्षों में घरेलू मैदान पर बहुत अच्छे रहे हैं। दुर्भाग्य से हम यह सीरीज हार गए लेकिन मुझे लगता है कि हमने आज काफी जज्बा दिखाया इसलिए हम इसका श्रेय ले सकते हैं। हमें लगा कि हम 20-30 रन पीछे हैं, हम जिस स्थिति में थे, हम और अधिक रन बना सकते थे। हमारे गेंदबाजों ने आगे बढ़ने और अपना काम पूरा करने के बारे में बात की।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 246 रन बनाये, जवाब में इंग्लैंड 43.1 ओवर में 196 रन बनाकर ढेर हो गई। हालाँकि, हार के बावजूद इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।