BAN vs IND : भारत की तरफ से नए गेंदबाज का वनडे डेब्यू, प्रमुख खिलाड़ी प्लेइंग XI से बाहर

BAN vs IND (Photo - BCCI Twitter)
BAN vs IND (Photo - BCCI Twitter)

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच मीरपुर में आज से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है और पहले वनडे में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कुलदीप सेन अपना डेब्यू कर रहे हैं और भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 250वें खिलाड़ी बने।

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 36 वनडे खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम 30-5 से आगे है, वहीं एक मैच रद्द हुआ है। पिछली बार भारतीय टीम ने 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहाँ उन्हें 2-1 से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था।

इस सीरीज में भारत अपने प्रमुख बल्लेबाजों के साथ उतरा है, लेकिन पहले मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई है। केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

BAN vs IND के बीच पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

बांग्लादेश

लिटन दास (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, अनामुल हक़, अफीफ होसैन, नजमुल होसैन शंटो, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज़, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, हसन महमूद, इबादत होसैन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now