भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच चटगांव में आज से पहला टेस्ट शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन उसके बाद उन्होंने बढ़िया वापसी की और पहले दिन स्टंप्स के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली और शतक से चूक गए, वहीं श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद थे।
पहला सत्र
भारतीय टीम की शुरुआत सही रही और केएल राहुल (22) ने शुभमन गिल (20) के साथ अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन 41 के स्कोर पर शुभमन गिल के आउट होने के बाद भारतीय टीम को अगले 7 रन में दो और बड़े झटके लगे। शुभमन गिल को तैजुल इस्लाम ने आउट किया, वहीं 45 के स्कोर पर खालिद अहमद ने केएल राहुल को चलता किया। इसके बाद 48 के स्कोर पर भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा और तैजुल इस्लाम ने विराट कोहली (1) को एलबीडबल्यू आउट कर दिया।
इसके बाद ऋषभ पंत ने अपने अंदाज़ में बल्लेबाजी की और लंच तक उन्होंने 26 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेली थी। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद थे और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।
दूसरा सत्र
लंच के बाद भारत ने 100 का आंकड़ा पार किया और ऋषभ पंत एवं चेतेश्वर पुजारा के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई। हालाँकि 112 के स्कोर पर पंत के आउट होने से टीम को चौथा झटका लगा। पंत ने 45 गेंदों में 46 रनों की तेज़ पारी खेली और पुजारा के साथ 64 रन जोड़े। इसके बाद पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए भी अविजित अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और चाय के समय तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 62 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। पुजारा 42 और अय्यर 41 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में भारत ने 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाये।
तीसरा सत्र
चाय के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 34वां और श्रेयस अय्यर ने चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया और पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। 80 ओवर में भारत ने 250 का आंकड़ा छूआ, लेकिन स्टंप्स से पहले 261 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें भी तैजुल इस्लाम ने ही चलता किया।
स्टंप्स से ठीक पहले आखिरी गेंद पर 278 के स्कोर पर अक्षर पटेल (14) आउट हुए और बांग्लादेश ने शानदार तरीके से दिन का अंत किया। श्रेयस अय्यर 82 रन बनकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं मेहदी हसन मिराज़ ने दो और खालिद अहमद ने एक विकेट लिया। तीसरे सत्र में भारत ने 34 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाये।
टेस्ट के दूसरे दिन भारत की नज़रें 400 से ऊपर के स्कोर पर होगी, वहीं बांग्लादेश की टीम जल्द से जल्द भारतीय टीम को ऑल आउट करना चाहेगी।