चटगांव टेस्ट (BAN vs IND) में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर 133 रन बना लिए। क्रीज़ पर मेहदी हसन मिराज 16 और इबादत होसैन 13 रन बनाकर नाबाद हैं। बांग्लादेश टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 271 रन पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाये।
इससे पहले कल के स्कोर 278/6 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम को दूसरे दिन के पहले सत्र में जल्द ही बड़ा झटका लगा और श्रेयस अय्यर 86 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस कुलदीप यादव ने धाकड़ खेल दिखाया और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े। अश्विन 113 गेंदों में 58 रन बनाकर 385 के कुल स्कोर पर आउट हुए। कुछ देर बाद कुलदीप यादव भी आउट हो गए। उन्होंने 40 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में उमेश यादव ने नाबाद 15 रन बनाये। इस तरह भारतीय टीम की पहली पारी 133.5 ओवर में 404 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने शून्य के स्कोर पर ही नजमुल होसैन शंटो का विकेट गंवा दिया। 5 के स्कोर पर यासिर अली भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। लिटन दास ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन उनकी पारी भी 24 रन के निजी स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाई। ज़ाकिर हसन के रूप में बांग्लादेश को 56 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान शाकिब अल हसन महज 3 रन बनाकर चलते बने। विकेटों के गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका और लगातार बल्लेबाज आउट होते रहे। मुशफिकुर रहीम ने 28 रन बनाये। टीम ने अंतिम सत्र में कई विकेट गंवाए और भारत को पकड़ मजबूत करने का मौका दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने चार विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट लिए।