चटगांव में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच (BAN vs IND) के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 272/6 का स्कोर बना लिया था। क्रीज़ पर शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर नाबाद थे। मेजबान टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 241 रन बनाने होंगे।
पहला सत्र
कल के स्कोर 42/0 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश के नजमुल होसैन शंटो और ज़ाकिर हसन ने सहजता के साथ बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। नजमुल होसैन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 36वें ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी हुई। अपना पहला टेस्ट खेल रहे ज़ाकिर अली ने भी अर्धशतक जड़ने में कामयाबी पाई। लंच तक नजमुल होसैन शंटो 64 और ज़ाकिर हसन 55 रन बनाकर नाबाद थे। इस सत्र में 30 ओवर का खेल हुआ और बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाये।
दूसरा सत्र
लंच के बाद बांग्लादेश ने 100 का आंकड़ा पार किया। नजमुल होसैन शंटो और ज़ाकिर हसन के बीच 124 रनों की साझेदारी पर उमेश यादव ने ब्रेक लगाया। नजमुल होसैन 67 रन बनाकर चलते बने। यासिर अली को अक्षर पटेल ने टिकने का मौका नहीं दिया और उन्हें 3 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। लिटन दास और ज़ाकिर हसन के बीच 34 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हालाँकि, लिटन भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। चाय तक बांग्लादेश ने 176/3 का स्कोर बना लिया था। ज़ाकिर 82 और मुशफिकुर रहीम 2 रन बनाकर नाबाद थे।
अंतिम सत्र
चाय के बाद जाकिर हसन ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। हालाँकि, वह ज्यादा देर और नहीं टिक पाए और 100 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। 234 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम भी 23 रन बनाकर चलते बने। नुरुल हसन भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और 3 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। शाकिब हल हसन और मेहदी हसन मिराज ने सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़ते टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। इस तरह स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 102 ओवर में 272/6 रन बना लिए थे। शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर नाबाद थे। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
अंतिम सत्र में बांग्लादेश ने 31 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाये। इसी वजह से भारत की पकड़ मुकाबले में काफी मजबूत हो गई है।