वनडे सीरीज के बाद भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) की टीमें अब टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद मेजबान टीम के हौसले बुलंद हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग होता है। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अहम है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ में बने रहना जरूरी है। टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली टीम में हैं, दोनों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। गेंदबाजी में उमेश यादव, जयदेव उनादकट और अश्विन जैसे नामों को बेहतरीन करना होगा।
दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम के ओपनर तमीम इकबाल पहले से ही बाहर हैं और शाकिब अल हसन के खेलने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है। तस्कीन अहमद भी पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ऐसे में बल्लेबाजी में मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में मेहदी हसन मिराज अहम रहेंगे।
संभावित एकादश
Bangladesh
शाकिब अल हसन (कप्तान), मोमिनुल हक, अनामुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, नजमुल होसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, तैजुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम।
India
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
पिच और मौसम की जानकारी
अंतिम वनडे में देखा गया था कि चटगांव की पिच में बल्लेबाजों के लिए किस तरह की मदद है। बैटिंग करने के लिए आसान पिच पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर करने की तरफ देखना चाहिए। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश के आसार नहीं हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनी लिव एप्लीकेशन पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।