भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच चटगांव में आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम मैच में तीन स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाज के साथ उतरी है। बांग्लादेश की टीम भी तीन स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाज के साथ मैच में आई है।
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 9 मैचों में जीत मिली है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अभी तक एक भी टेस्ट जीत हासिल नहीं की है। पिछली बार दोनों टीमों के बीच 2019 में भारत में सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-0 से एकतरफा जीत हासिल की थी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत का यह सीरीज भी 2-0 से जीतना जरूरी है।
पहले BAN-IND टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मुशफिकुर रहीम, ज़ाकिर हसन, लिटन दास, नजमुल होसैन शंटो, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, इबादत होसैन और तैजुल इस्लाम
भारत
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज