चटोग्राम टेस्ट मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मैन ऑफ द मैच मिलने पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सवाल उठाए हैं। कार्तिक ने कहा है कि कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए था और इसकी बजाय चेतेश्वर पुजारा को ये अवॉर्ड दिया जाना चाहिए था।
भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का 19वां शतक जमाया। इसके साथ पुजारा ने अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया क्योंकि आखिरी बार उन्होंने जनवरी 2019 में सैंकड़ा जड़ा था और अब जाकर शतक लगाया है। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने 130 गेंदों में 13 चौके की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। वहीं पुजारा ने पहली पारी में भी 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
जबकि दूसरी तरफ कुलदीप यादव की अगर बात करें तो उन्होंने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल आठ विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि कार्तिक के मुताबिक ये प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पुजारा को मिलना चाहिए था।
चेतेश्वर पुजारा ने दो बेहतरीन पारियां खेली - दिनेश कार्तिक
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'ईमानदारी से कहें तो पुजारा ने दो बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने पहली पारी तब खेली जब भारतीय टीम ज्यादा प्रेशर में थी। श्रेयस अय्यर के साथ उनकी पार्टनरशिप काफी शानदार थी। दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगा दिया और वैसी बल्लेबाजी की जिसके लिए वो जाने जाते नहीं हैं। जिस स्पीड के साथ उन्होंने बैटिंग की उसे देखकर काफू अच्छा लगा। ये उनका सबसे तेज शतक था। इसी वजह से मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने के हकदार वो थे।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में बेहतरीन जीत हासिल की थी और अब दूसरे मैच में भी उसी तरह की जीत हासिल करना चाहेंगे।