पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने हाल ही में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि शाकिब ने चटोग्राम टेस्ट मैच को बांग्लादेश के हाथ से जाने दिया। उन्होंने आक्रामक फील्ड सेटिंग नहीं लगाई जिससे भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका मिल गया। वहीं दानिश कनेरिया ने एक और बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश के ये प्लेयर शाकिब अल हसन की कप्तानी में खेलना ही नहीं चाहते हैं।
दानिश कनेरिया के मुताबिक ऐसा लगता है कि शाकिब अल हसन की कप्तानी से खिलाड़ी खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक लिटन दास को कप्तानी सौंप दी जानी चाहिए और शाकिब को हटा देना चाहिए।
शाकिब अल हसन कप्तानी के लायक नहीं हैं - दानिश कनेरिया
कनेरिया ने कहा कि शाकिब ने अच्छी तरह से गेंदबाजी में बदलाव नहीं किए और उनकी कप्तानी में कई कमियां दिखीं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
एबादत हुसैन को इंजरी की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि जब वो वापस आए तब भी शाकिब ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाई। उन्होंने खलीद अहमद को भी अच्छी तरह से यूज नहीं किया। उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही। ये खिलाड़ी शाकिब अल हसन की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं। लिट्टन दास कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हैं और हमने देखा कि उन्होंने किस तरह से वनडे सीरीज जिताई थी। इसमें कोई शक नहीं है कि शाकिब एक बहुत बड़े प्लेयर हैं लेकिन वो कप्तानी वाले मैटेरियल नहीं हैं।
चटोग्राम की ये विकेट बांग्लादेश की बाकी पिचों से अलग है। यहां पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। शाकिब अल हसन इंजरी का शिकार थे और उनसे ज्यादा गेंदबाजी की उम्मीद नहीं थी। ऐसे में क्या उन्हें खिलाना जरूरी था ? इसकी बजाय एक्स्ट्रा गेंदबाज को खिलाया जा सकता था।