भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को चटोग्राम टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया। खेल के पांचवें दिन पहले सेशन में ही बांग्लादेश की टीम 324 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
कल के स्कोर 272/6 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश को शुरूआती ओवर में ही झटका लगा। मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। यहाँ से शाकिब ने मोर्चा संभाला और छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने कुछ और बड़े शॉट खेले लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। शाकिब ने 108 गेंदों में छह चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 80 रन बनाये। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए और बांग्लादेश की दूसरी पारी 113.2 ओवर में 324 के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट चटकाने में सफलता पाई।
भारतीय टीम की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
भारतीय टीम की इस जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत को अहम प्वॉइंट मिले। बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की। इंडिया अब सीरीज में 1-0 से आगे है।
जैसी उम्मीद थी बांग्लादेश की टीम शाकिब के आउट होने के बाद जल्द ही सिमट गई।
कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाते देखकर काफी अच्छा लग रहा है। पिछले कुछ सालों से उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो अपने लय में आ चुके हैं।
भारत के लिए इस मैच से सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट कुलदीप यादव का फॉर्म में आना रहा। पूरे मैच के दौरान वो काफी शानदार दिखे। उम्मीद है कि आगे अच्छा समय आएगा।
कप्तान के तौर पर केएल राहुल की टेस्ट मैचों में पहली जीत।