टीम इंडिया के साथ जुड़े तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें

जयदेव उनादकट टीम इंडिया के साथ जुड़े (Photo Credit - BCCI)
जयदेव उनादकट टीम इंडिया के साथ जुड़े (Photo Credit - BCCI)

दिग्गज तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के साथ जुड़ गए हैं। इससे पहले वो तय समय पर बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए थे और इसी वजह से पहले टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि अब वो चटोग्राम पहुंच चुके हैं और टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी।

जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में मौका नहीं मिला था। अब 12 साल के बाद एक बार फिर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उनादकट ने पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसका ईनाम अब जाकर उन्हे मिला है।

जयदेव उनादकट को सही समय पर वीजा नहीं मिल पाया था

हालांकि वीजा कारणों की वजह से उनादकट सही समय पर बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए थे। आम तौर पर, बीसीसीआई उन सभी खिलाड़ियों के लिए वीजा की व्यवस्था करता है जो चयन के लिए संभावित रूप से शामिल हो सकते हैं ताकि किसी भी लोजिस्टिकल परेशानी के कारण होने वाली देरी से बचा जा सके। लेकिन उनादकट के मामले में प्री-बुकिंग नहीं की गई होगी क्योंकि उनका चयन अचानक हुआ था। अब उनादकट बांग्लादेश पहुंच चुके हैं और टीम के साथ भी जुड़ चुके हैं। दूसरे दिन के खेल से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई।

उनादकट ने हाल में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में एक कप्तान के साथ गेंदबाज के तौर पर भी उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किये थे। सौराष्ट्र टीम को विजेता बनाने में उनका अहम योगदान रहा था। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें फिर से एक मौका दिया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now