बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी को लेकर केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल ने बताया कि रोहित शर्मा को लेकर अभी क्या अपडेट है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इस बारे में नहीं पता है कि रोहित शर्मा वापसी करेंगे या नहीं। अगले एक या दो दिन में पता चल पाएगा।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो इंजरी की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं और उसमें खेल सकते हैं। हालांकि भारतीय बैटिंग क्रम को देखें तो केएल राहुल के अलावा बाकी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। ऐसे में किसी भी बल्लेबाज को ड्रॉप करना काफी मुश्किल होगा।
रोहित शर्मा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है - केएल राहुल
वहीं जब केएल राहुल से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केएल राहुल ने कहा 'रोहित शर्मा की अगर बात करें तो हमें उनकी स्थिति के बारे में अगले एक या दो दिन में पता चल पाएगा। यहां तक कि मुझे भी अभी उनके बारे में नहीं पता है।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चटोग्राम टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय टीम ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी की और दो विकेट के नुकसान पर 258 के स्कोर पर पारी घोषित की। इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश को भारत ने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बांग्लादेश की टीम खेल के पांचवें दिन 324 रन बनाकर आउट हो गई।