बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली रोमांचक जीत को लेकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही टीम ने इस मैच में किसी तरह जीत हासिल कर ली हो लेकिन सच्चाई ये है कि एक समय ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं था और सभी खिलाड़ी टेंशन में थे।
दरअसल भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन जीत के लिए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 74 के स्कोर पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे। यहां से बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित नजर आ रही थी। गेंद काफी टर्न हो रही थी और इस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की अविजित साझेदारी कर भारत को एक यादगार जीत दिला दी। इस दौरान अश्विन ने 62 गेंद पर 42 और अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
ड्रेसिंग रूम में काफी टेंशन का माहौल था - केएल राहुल
केएल राहुल के मुताबिक सुबह जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से सब टेंशन में थे। उन्होंने मैच के बाद कहा 'हमने एकसाथ इतनी क्रिकेट खेली है कि हमें पता है कि कोई ना कोई आगे आकर मैच जिता देगा। हालांकि मैं झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी टेंशन का माहौल था। बल्लेबाजी के लिए ये विकेट काफी मुश्किल थी और बांग्लादेश ने दोनों ही पारियों में हमें दबाव में डाला। हालांकि जैसे ही गेंद सॉफ्ट हुई बल्लेबाजी आसान हो गई। हमने कुछ विकेट ज्यादा गंवाए लेकिन जीत हासिल की। इस तरह की परिस्थितियों में जो खिलाड़ी मैदान में होते हैं उनके ऊपर आपको भरोसा करना होता है।'