बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ चटोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुलदीप यादव ने इस मैच में कुल मिलाकर आठ विकेट लिए और उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप के मुताबिक उन्होंने अपनी लय पाने के लिए काफी मेहनत की और इसमें सफल रहे।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चटोग्राम टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 का स्कोर बनाया था। टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारतीय टीम ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी की और शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत दो विकेट के नुकसान पर 258 के स्कोर पर पारी घोषित की थी।
इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश को भारत ने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन बांग्लादेश की टीम खेल के पांचवें दिन 324 रन बनाकर आउट हो गई। अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बनी हुई है।
मैं अब आक्रामक तरीके से गेंदबाजी करता हूं - कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने परफॉर्मेंस से काफी खुश हूं। मैंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अहम योगदान दिया। दूसरी पारी के मुकाबले पहली पारी में पिच ज्यादा तेज थी। पहली पारी में थोड़ा पेस था लेकिन दूसरी पारी काफी चैलेंजिंग थी। इसलिए मैंने अपनी लय पर काम किया और तेज गेंदें डाली। अब मैं थोड़ा आक्रामक तरीके से गेंद करने की कोशिश कर रहा हूं।