भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (BAN vs IND) में रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) रहे जिन्होंने अहम मौके पर बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी और भारतीय खिलाड़ियों के डिफेंस पर सवाल उठाए।
भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए सिर्फ 145 रन बनाने थे लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 74 रन तक ही सात विकेट गंवा दिए। यहां से ऐसा लगा कि बांग्लादेश इस मुकाबले को जीत लेगी लेकिन इसके बाद अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की अविजित साझेदारी कर भारत को एक यादगार जीत दिला दी। इस दौरान अश्विन ने 62 गेंद पर 42 और अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
हमारे बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं था - अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में ना केवल छह विकेट चटकाए बल्कि अहम मौके पर बेहतरीन पारी खेली और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इसके बाद कहा 'ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची हुई थी। ये एक ऐसा मैच था जिसे हमने ड्रिफ्ट होने दिया बल्कि हम इसे और पहले खत्म कर सकते थे। श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। कभी-कभी इस तरह की परिस्थितियों में आपको चीजों से आगे रहना पड़ता है। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने अपने डिफेंस पर फोकस नहीं किया। यहां पर पिचें काफी अच्छी हैं और मुझे लगा कि गेंद थोड़ा जल्दी सॉफ्ट हो गई। बांग्लादेश को भी क्रेडिट जाता है जिन्होंने हमारे ऊपर काफी दबाव बनाया।'
आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की यह 14 मैचों में आठवीं जीत है और वह 99 अंक एवं 58.93 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश की यह 12 मैचों में 11वीं हार है और वह आखिरी स्थान पर हैं।