भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल से निकाला है और बड़ी पारियां भी खेली हैं। हालांकि कई बार ऐसा हुआ है कि पंत अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए। वहीं जब पंत से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखते हैं।
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय टीम एक समय मुश्किल में थी लेकिन पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी करके टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि पंत अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए। ये छठी बार है जब वो नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए।
मेरे लिए आंकड़ों के कोई मायने नहीं हैं -ऋषभ पंत
पंत से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा 'एक प्लेयर के तौर पर मैं आंकड़ों के बारे में नहीं सोचता हूं। ये आंकड़े मेरे लिए केवल एक नंबर भर हैं। मैं ज्यादातर परिस्थितियों के हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं। अगर ऐसा हुआ तो सही है और अगर नहीं हुआ तो फिर उस पर कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। मैं भले ही शतक नहीं लगा पाया लेकिन खुश हूं कि श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर वो साझेदारी की जिससे टीम मुश्किलों से बाहर आई।'
आपको बता दें क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने का अनचाहा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है। भले ही उनके नाम सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है लेकिन वे अपने करियर में कुल 18 बार नर्वस नाइंटीज में भी आउट हुए।