भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में अब नहीं खेल पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि एक बार फिर केएल राहुल ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो इंजरी की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उन्हें वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वो इलाज के लिए वापस इंडिया लौट आए थे। हालांकि उनके दूसरे टेस्ट मैच से पहले तक फिट होने की उम्मीद थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वो अभी भी फिट नहीं हैं और बांग्लादेश के लिए रवाना ही नहीं हुए और इसी वजह से दूसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे।
रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है
रोहित शर्मा का अंगूठा पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और इसी वजह से वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा बल्लेबाजी तो कर सकते हैं लेकिन फील्डिंग करने पर संशय है। मेडिकल टीम और टीम मैनेजमेंट को लगता है कि अगर फील्डिंग करते वक्त रोहित शर्मा को उसी अंगूठे में दोबारा चोट लग गई तो फिर वो काफी सीरियस हो सकता है। भारतीय टीम को आने वाले दिनों में कई और अहम मुकाबले खेलने हैं और इसी वजह से बीसीसीआई उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की थी और भारतीय टीम ने वो मैच 188 रनों के अंतर से जीता था। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की जाए। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा।