बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को लेकर टीम मैनेजमेंट एक बड़ा फैसला कर सकती है। शाकिब अल हसन को भारत के खिलाफ मीरपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है और उनसे गेंदबाजी नहीं कराई जाएगी। ये फैसला उनकी इंजरी को देखते हुए लिया जा सकता है।
शाकिब अल हसन की बात करें तो कंधे की चोट के बावजूद उन्होंने चटोग्राम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। उन्हें वनडे सीरीज के दौरान ही ये इंजरी हुई थी। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब अल हसन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलना चाहते थे लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने उनसे आग्रह किया और आखिरी मिनट पर वो खेलने के लिए तैयार हो गए थे। हालांकि शाकिब ने काफी कम गेंदबाजी की थी।
शाकिब एक बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए उपलब्ध हैं - रसेल डोमिंगो
वहीं अब टीम के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि शाकिब को सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है। डोमिंगो ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कहा 'शाकिब सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। निश्चित तौर पर उन्होंने ज्यादा ओवर गेंदबाजी नहीं की। वो अपने कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और इसी वजह से हमारे पास चार गेंदबाज रह गए जो हमारे लिए एक बड़ा झटका है। मुझे नहीं पता है कि शाकिब गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं लेकिन वो बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं। उनका गेंदबाजी ना कर पाना एक बड़ी समस्या है क्योंकि हमें ऑलराउंडर की जरूरत है।'
आपको बता दें कि इससे पहले मेहदी हसन मिराज ने भी कहा था कि शाकिब के पहले टेस्ट मैच में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाने की वजह से बांग्लादेश को बड़ा नुकसान हुआ।