शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम के परफॉर्मेंस को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
 शाकिब अल हसन ने मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - ICC)
शाकिब अल हसन ने मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - ICC)

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम को मिली रोमांचक हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम के हर एक प्लेयर ने अच्छा खेल दिखाया और हमें पता था कि मीरपुर में हमारे पांस चांस रहेगा। ये काफी बेहतरीन टेस्ट मैच हुआ।

बांग्लादेश को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस मैच में काफी कड़ा मुकाबला किया और एक समय जीत की स्थिति में थे। भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए सिर्फ 145 रन बनाने थे लेकिन बांग्लादेश ने सिर्फ 74 रन तक ही उनके सात विकेट चटका दिए। यहां से ऐसा लगा कि बांग्लादेश इस मुकाबले को जीत लेगी लेकिन इसके बाद अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की अविजित साझेदारी कर भारत को एक यादगार जीत दिला दी। इस दौरान अश्विन ने 62 गेंद पर 42 और अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए।

बांग्लादेश की तरफ से मेंहदी हसन मिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए और कप्तान शाकिब अल हसन ने भी दो विकेट लिए। मैच के बाद उन्होंने अपनी टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी।

बांग्लादेश ने जिस तरह से खेला उस पर मुझे गर्व है - शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन ने कहा 'टीम के हर एक खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। हमें पता था कि मीरपुर में हमारे पास मौका रहेगा। टेस्ट क्रिकेट काफी बेहतरीन हुआ और लोग यही देखना चाहते हैं। दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा खेल दिखाया। श्रेयस अय्यर और अश्विन को श्रेय जाता है। इन प्लेयर्स ने दबाव में बेहतर बल्लेबाजी की और पार्टनरशिप की। हमारे पास बचाने के लिए 70 रन थे और बस एक विकेट की जरूरत थी। कई सारी चीजें इस मुकाबले को लेकर कहीं जा सकती हैं लेकिन टीम ने जिस तरह से खेला उस पर मुझे काफी गर्व है। उम्मीद है अगले साल बांग्लादेश और अच्छा खेलेगी।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment