भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी और टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को चेकअप के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। उन्हें एक एंबुलेंस में हॉस्पिटल भेजा गया। वो सुबह ट्रेनिंग के लिए आए थे लेकिन 10 बजे से पहले ही मैदान छोड़कर बाहर चले गए और हॉस्पिटल जाना पड़ा।
शाकिब अल हसन ने हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। उस दौरान टीम को जीत दिलाने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका अदा की थी। अब टेस्ट सीरीज के लिए वो टीम के कप्तान हैं और इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है।
डेली स्टार से बातचीत में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया 'ऐसी कोई सीरियस बात नहीं है। ट्रांसपोर्ट का कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं था और इसी वजह से शाकिब को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया। उन्हें थोड़ी प्रॉब्लम थी और इसी वजह से चेकअप के लिए भेजा गया है।'
चेकअप के बाद वापस मैदान में लौटे शाकिब अल हसन
हालांकि टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि चेकअप के बाद शाकिब वापस मैदान में लौट आए और ट्रेनिंग किया। अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि वो मुकाबले से बाहर हैं या फिर उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत है। वो पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम की। अब दोनों टीमें एक बार फिर से टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाना है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए ये मैच जीतने बेहद जरूरी हैं।