बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs IND) के शुरूआती दो मुकाबले गंवाकर सीरीज हार चुकी है। अब मेहमान टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। सीरीज का अंतिम मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जायेगा और उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। इस बीच भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने टेस्ट सीरीज से पहले अंतिम वनडे को जीतना जरूरी बताया है। उनके मुताबिक मोमेंटम हासिल करना अहम है।
बीते बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने 5 रनों से जीत दर्ज करते हुए भारत के खिलाफ दूसरी बार वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने 272 का लक्ष्य रखा, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना पाई। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की।
सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज पर ध्यान लगाने की सलाह दी है। सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
उन्हें अपनी मजबूत टीम चुननी होगी। यह टेस्ट मैच के लिए आत्मविश्वास हासिल करने की बात है। टेस्ट टीम और वनडे टीम का संयोजन थोड़ा अलग होने वाला है। लेकिन ऐसी टीम के खिलाफ जो इतनी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रही है, बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को यह जीतना होगा। भारत को इस अंतर को कम करके 2-1 करने की जरूरत है। तीसरा वनडे जीतकर आत्मविश्वास बढ़ाएं और चट्टोग्राम में टेस्ट जीतने की कोशिश करें।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतना अहम - सुनील गावस्कर
दिग्गज बल्लेबाज ने यह भी कहा कि भारत के लिए अगले साल फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से पहले बांग्लादेश में 2 टेस्ट जीतने की कोशिश करना महत्वपूर्ण है।
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण के फाइनल में पहुँचने के लिए अपने आगामी 6 टेस्ट में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ अगर टीम दोनों मैच जीतती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को चारों टेस्ट जीतने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सुनील गावस्कर ने आगे कहा,
निश्चित तौर पर प्रोत्साहन यह होगा कि अगर भारत टेस्ट सीरीज जीतता है। भारत को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट खेलने हैं। अगर वे इन दोनों टेस्ट को जीतते हैं, तो इन 6 टेस्ट में से उन्हें 5 जीतने होंगे, वे खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का बहुत अच्छा मौका देते हैं।