बांग्लादेश की पहली पारी में अश्विन के एक भी विकेट ना ले पाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

बांग्लादेश की टीम चटोग्राम टेस्ट मैच (IND vs BAN) की अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से टीम कम स्कोर बना पाई। भारत की तरफ से कई ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को सस्ते में समेट दिया।

भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने पांच विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट लिए। जबकि एक विकेट अक्षर पटेल और एक विकेट उमेश यादव को मिला। रविचंद्रन अश्विन एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया। उन्होंने 10 ओवरों में एक मेडन रखते हुए 34 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

अश्विन के एक भी विकेट ना ले पाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

अश्विन के अलावा बाकी सभी गेंदबाजों को विकेट मिला और इसको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव मिलकर अश्विन का विकेट खा गए। अब अश्विन 600 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएंगे।
कितनी बार आपने देखा है कि रैंक टर्नर पिच पर अश्विन एक भी विकेट ना ले पाए हों।
शायद ये पहली बार है जब एशियन कंडीशंस में विरोधी टीम के ऑल आउट हो जाने के बावजूद अश्विन एक भी विकेट ना ले पाए हों।
कितनी बार आपने देखा है कि उपमहाद्वीप की पिचों पर अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला है।
क्या ऐसा पहली बार हुआ है कि एशियन कंडीशंस में अश्विन एक भी विकेट ना ले पाए हों।
बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई लेकिन अश्विन एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जो एक भी विकेट नहीं ले पाए।
अश्विन को आखिरी बार विकेट लेते हुए कब देखा गया था।
अश्विन को एशियाई पिचों पर विकेट नहीं मिला। आप ऐसा हर-बार नहीं देखेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now