भारतीय टीम के बांग्लादेश के एक भी विकेट नहीं ले पाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Nitesh
भारतीय गेंदबाज पहले सत्र में कोई कमाल नहीं दिखा पाए
भारतीय गेंदबाज पहले सत्र में कोई कमाल नहीं दिखा पाए

भारत के खिलाफ 500 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शुरूआत की है। टीम ने बिना किसी नुकसान के 119 रन बना लिए हैं। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और नजमुल हसन शंटो अर्धशतक लगा चुके हैं और काफी बेहतरीन तरीके से बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

भारत का कोई भी गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। स्पिनर्स हों या तेज गेंदबाज दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी अच्छी तरह से खेला है। बांग्लादेश की इस जबरदस्त शुरूआत से हर कोई हैरान है और भारतीय गेंदबाजों पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

भारतीय टीम के एक भी विकेट ना ले पाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने किस तरह का रिएक्शन दिया।

साउथ अफ्रीका टूर से ही दूसरी पारी में विकेट लेना भारत के लिए काफी बड़ी समस्या रही है।
भारतीय टीम इस वक्त शार्दुल ठाकुर को मिस कर रही है।
ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश की टीम ने मोमेंटम हासिल कर लिया है। अगर ये ऐसे ही खेलते रहे तो फिर बांग्लादेश की टीम इतिहास रच देगी।
बांग्लादेश की शुरूआत काफी जबरदस्त हुई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ये समस्या रही है। वो उस तरह से डॉमिनेट नहीं कर पा रहे हैं जिस तरह से उनका रिकॉर्ड है। एक पारी में तो वो विरोधी टीम को ढेर कर देते हैं लेकिन दूसरी पारी में क्लब टीम लगने लगते हैं। बिना निरंतरता के आप ट्रॉफी नहीं जीत पाएंगे। ये काफी शर्मनाक है।
भारत से बाहर पिछली 10 पारियों में भारत के खिलाफ चार शतकीय साझेदारियां ओपनर बल्लेबाज कर चुके हैं।
भारतीय टीम को चाहिए कि वो दोनों तरफ से पेस अटैक लगाएं और बाउंसर का प्रयोग करें।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now