बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) फ्लॉप हो गए। उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो एक बार फिर फ्लॉप हो गए। केएल राहुल 45 गेंद खेलकर सिर्फ 10 रन बना पाए और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। केएल राहुल के इस फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
दूसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सबको ऐसा लग रहा था कि केएल राहुल इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं। इसकी वजह ये है कि वो पिछले काफी समय से फ्लॉप हो रहे थे और उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे थे। उनकी काफी आलोचना हो रही थी और ऐसा लगा कि केएल राहुल इन आलोचनाओं का जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो सस्ते में आउट हो गए।
वहीं केएल राहुल के फ्लॉप होने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ पर काफी सवाल उठ रहे हैं और फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। आइए जानते हैं किस तरह की राय फैंस दे रहे हैं।
केएल राहुल के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
केएल राहुल को इस मैच से बाहर बैठाना था लेकिन कुलदीप यादव को बाहर बैठा दिया गया। इतने रन तो कुलदीप यादव भी बना लेते और बॉलिंग अलग से करते।
कोच के फेवरिट केएल राहुल का एक और फ्लॉप परफॉरर्मेंस। केएल राहुल अगले टेस्ट कप्तान होने वाले हैं। राहुल द्रविड़ ने इतना निराश किया है कि मैं बता नहीं सकता हूं।
केएल राहुल को कर्नाटक कनेक्शन की वजह से राहुल द्रविड़ सपोर्ट कर रहे हैं। मेरा मानना है कि अजिंक्य रहाणे, करुण नायर या प्रियांक पांचाल ज्यादा डिजर्व करते हैं।
कुलदीप यादव को ड्रॉप करना शर्मनाक है। केएल राहुल की 15 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं बनती है। संजू सैमसन के साथ भी यही ट्रीटमेंट किया गया।
राहुल द्रविड़ और केएल राहुल मिलकर इंडियन क्रिकेट को तबाह कर देंगे।