भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चटोग्राम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि टीम की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही जैसी होनी चाहिए। टीम ने पहले सेशन में ही तीन विकेट गंवा दिए। केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए।
भारतीय टीम की पहले विकेट के लिए तो शुरुआत सही रही और केएल राहुल (22) ने शुभमन गिल (20) के साथ अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन 41 के स्कोर पर शुभमन गिल के आउट होने के बाद भारतीय टीम को अगले 7 रन में दो और बड़े झटके लगे। विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत बैटिंग के लिए आए और उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की। लंच तक उन्होंने 26 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेली थी। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद थे। पंत ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगा दिया।
ऋषभ पंत की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ऋषभ पंत ने जिस तरह की पारी खेली उससे बांग्लादेश के गेंदबाज दबाव में आ गए और ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ऋषभ पंत टेस्ट के बेस्ट खिलाड़ी हैं। वो टेस्ट क्रिकेट के महान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में इसलिए सफल हैं क्योंकि वहां पर वो रन चेज नहीं कर रहे होते हैं। उनके ऊपर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं होता है।
मेरे हिसाब से टीम इंडिया अभी भी अपने हिसाब से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है लेकिन ऋषभ पंत अपने हिसाब से खेलते हैं और इसी वजह से वो इतने प्रभावशाली हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के आस-पास भी कोई नहीं है। वो बेस्ट हैं।
ऋषभ पंत वही कर रहे हैं जो वो अच्छी तरह से करते हैं। काउंटर अटैक।
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत काफी अलग तरह के खिलाड़ी हैं।