भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) पहली पारी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 41 रनों की शुरूआत जरूर दिलाई लेकिन उसके बाद दोनों ही सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने 54 गेंद पर 22 रन बनाए और शुभमन गिल ने 40 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली।
केएल राहुल के खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
केएल राहुल से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश किया। वो उसी अंदाज में आउट हुए जैसा लगातार होते हैं। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप में चली गई। उनके इस खराब प्रदर्शन से फैंस काफी नाराज हैं और ट्विटर पर उन्होंने काफी प्रतिक्रियाएं दीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
केएल राहुल और शुभमन गिल ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। इस तरह के बल्लेबाजों से ऐसा देखकर काफी बुरा लग रहा है।
क्या आपको याद है कि केएल राहुल से पहले कभी कोई बल्लेबाज लगातार इतनी बार प्लेड ऑन हुआ है ?
केएल राहुल किसी भी रूप में अपने आपको साबित नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं।
पिछले दो सालों में केएल राहुल को सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिली है, चाहे उन्होंने रन बनाए या नहीं। शायद आईपीएल के टीआरपी की वजह से ऐसा है। इतने खराब फॉर्म के बावजूद वो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने लकी हैं।
ये कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल, मुरली विजय के सबसे खराब वर्जन हैं।
पिछले छह महीने में केएल राहुल का एक भी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं आया है।
केएल राहुल को हर एक फॉर्मेट में लगातार चांस मिल रहे हैं। जबकि तिहरा शतक लगाने के बाद करुण नायर को केवल तीन ही पारियां मिली थीं। ऐसा क्यों है ?