भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इन दिनों खामोश है। टेस्ट मैचों में वो उस तरह की पारियां नहीं खेल पा रहे हैं जिसके लिए जाने जाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी वो फ्लॉप हो गए और इसके बाद उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जिस तरह से आउट हो रहे हैं वो कतई भी स्वीकार नहीं है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 145 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही और 3 के स्कोर पर केएल राहुल (2) एवं 12 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (6) आउट हो गए। इसके बाद 29 के स्कोर पर शुभमन गिल (7) और 37 के स्कोर पर विराट कोहली (1) भी आउट हो गए। विराट कोहली ने 22 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 1 ही रन बना पाए।
विराट कोहली को अपने शॉट्स खेलने चाहिए थे - राजकुमार शर्मा
कोहली के आउट होने के बाद जब बांग्लादेश के खिलाड़ी ने स्लेज किया तो उनसे उनकी झड़प भी हो गई। हालांकि उनके बचपन के कोच का मानना है कि कोहली का इस तरह से आउट होना कतई भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा,
कोई भी बल्लेबाज जब आउट होता है तो वो काफी निराश होता है और विराट कोहली का नेचर काफी अग्रेसिव है। जिस तरह से वो आउट हो रहे हैं वो बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ये देखना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके जैसे दिग्गज बल्लेबाज को बांग्लादेश के स्पिनर्स के सामने संघर्ष करना पड़ा। उन्हें थोड़ा और इंटेंट दिखाना चाहिए था। मिड ऑन और मिड ऑफ के खिलाड़ी सर्कल के अंदर थे और ऐसे में विराट कोहली और खुलकर खेल सकते थे। जब तक आप किसी स्पिनर को अनसेटल नहीं करेंगे वो आपको खेलने नहीं देगा।