भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच मीरपुर, ढाका में आज से दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पहली पारी में मेजबान टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने पहले दिन स्टंप्स के समय तक 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे।
पहला सत्र
बांग्लादेश ने संभली हुई शुरुआत की और नजमुल होसैन शंटो (24) एवं ज़ाकिर हसन (15) ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। हालाँकि 15वें ओवर में उनादकट ने टीम को पहली सफलता दिलाई और ज़ाकिर हसन को आउट किया। इसके बाद 16वें ओवर में शंटो को भी अश्विन ने चलता किया और बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा।
इसके बाद मोमिनुल हक़ और शाकिब अल हसन ने टीम को संभाला और पहले सत्र में तीसरा झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लंच के समय बांग्लादेश का स्कोर 28 ओवर में 82/2 था और मोमिनुल हक़ 23 एवं शाकिब अल हसन 16 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरा सत्र
लंच के बाद पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने शाकिब अल हसन (16) को चलता किया। इसके बाद मोमिनुल हक़ ने मुशफिकुर रहीम (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन 130 के स्कोर पर उनादकट ने रहीम को आउट करके बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। मोमिनुल हक़ ने 16वां अर्धशतक लगाया और लिटन दास (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े।
172 के स्कोर पर अश्विन ने लिटन दास को आउट किया और बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा। चाय के समय मोमिनुल हक़ 65 और मेहदी हसन मिराज़ 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में बांग्लादेश ने 29 ओवर में तीन विकेट खोकर 102 रन बनाये और चाय के समय उनका स्कोर 57 ओवर में 184/5 था।
तीसरा सत्र
चाय के बाद बांग्लादेश की टीम 73.5 ओवर में 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 14 रनों के अंदर गिर गए। 213/5 से उनका स्कोर 227/10 हो गया। मोमिनुल हक़ ने मेहदी हसन मिराज़ के साथ टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 213 के स्कोर पर उमेश यादव ने मेहदी (15) को आउट किया। इसके बाद 219 के स्कोर पर उमेश ने नुरुल हसन (6) को भी चलता किया। 223 के स्कोर पर तस्कीन अहमद (1) को आउट करके उमेश ने चौथा विकेट लिया।
इसके बाद 74वें ओवर में अश्विन ने दो विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी का अंत किया। मोमिनुल हक़ 84 रन बनाकर आउट हुए, वहीं खालिद अहमद खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। तीसरे सत्र में बांग्लादेश ने 16.5 ओवर में सिर्फ 43 रन बनाये और उनके बचे हुए पांच विकेट गिर गए। भारत की तरफ से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार, वहीं जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन 8 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बनाये। शुभमन गिल 14 और केएल राहुल 3 रन बनाकर नाबाद थे।