बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 45 था। चौथे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश बचे हुए 6 विकेट लेने के इरादे से उतरेगी।
पहला सत्र
दूसरे दिन के स्कोर 7/0 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश को आठवें ओवर में पहला झटका लगा और 13 के स्कोर पर अश्विन ने नजमुल होसैन शंटो (5) को पवेलियन भेजा। उसके बाद 13वें ओवर में 26 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने मोमिनुल हक़ (5) को आउट करने बांग्लादेश को झटका दिया। 25वें ओवर में 51 के स्कोर पर शाकिब अल हसन भी सिर्फ 13 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हो गए। लंच से पहले 70 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहीम (9) को भी पवेलियन भेजा।
लंच के समय तक बांग्लादेश ने 33 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए थे। पहले टेस्ट के शतकवीर ज़ाकिर हसन 37 और लिटन दास खाता खोले बिना नाबाद थे। पहले सत्र में बांग्लादेश ने 27 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाये।
दूसरा सत्र
लंच के बाद ज़ाकिर हसन (51) ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया, लेकिन 102 के स्कोर पर उमेश यादव ने उन्हें आउट करके बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा। इसके बाद 113 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका भी लगा और अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज़ (0) को आउट किया। यहाँ से लिटन दास ने नुरुल हसन (31) के साथ 46 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई लेकिन 159 के स्कोर अक्षर ने नुरुल को भी चलता किया।
लिटन दास ने 15वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और चाय के समय 58 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ तस्कीन अहमद 15 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। चाय के समय तक बांग्लादेश ने 60 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए थे और दूसरे सत्र में 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये।
तीसरा सत्र
चाय के बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 231 रन बनाकर ऑल आउट हुई और 144 रनों की बढ़त हासिल की। लिटन दास ने तस्कीन अहमद के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े, लेकिन आखिरी तीन विकेट सिर्फ 12 रनों के अंदर गिरने से टीम को झटका लगा। लिटन दास 73 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए, वहीं तैजुल इस्लाम (1) को अश्विन ने चलता किया। खालिद अहमद 4 रन बनाकर रन आउट हुए, वहीं तस्कीन अहमद 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और 3 के स्कोर पर केएल राहुल (2) एवं 12 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (6) आउट हो गए। इसके बाद 29 के स्कोर पर शुभमन गिल (7) और 37 के स्कोर पर विराट कोहली (1) भी आउट हो गए और बांग्लादेश के लिए मैच में उम्मीदें जग गईं। अक्षर पटेल ने 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को संभाला और इसके बाद टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। स्टंप्स के समय उनके साथ जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद थे।
बांग्लादेश की तरफ से अभी तक मेहदी हसन मिराज़ ने तीन और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया है। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ऐतिहासिक जीत के इरादे से उतरेगी।