बांग्लादेश और भारत के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज (BAN vs IND) का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू हुआ। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांलादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पहले दो घंटे चुनौतीपूर्ण होंगे। अगर हम इसे मैनेज कर लेते हैं तो हम अच्छा स्कोर कर सकते हैं। तेज गेंदबाजों को यहां कुछ मदद मिलती है लेकिन आमतौर पर यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है। इसके अलावा उन्होंने टीम में दो बदलावों की जानकारी भी दी। यासिर अली की जगह मोमिनुल हक़ की वापसी हुई है और इबादत होसैन की जगह तस्कीन अहमद को लाया गया है।वहीं भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते। कुछ घास है जो आप देख सकते हैं, लेकिन आमतौर पर यहां बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। यहां आम तौर पर कुछ उछाल होता है और तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को कुछ मदद मिलती है। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन हमें यकीन नहीं है कि क्या उम्मीद की जाए। बस अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है। विकेट पर नमी की उम्मीद है और हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत है। भारतीय टीम में भी एक बदलाव है और चटगांव टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने वाले कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला है।BCCI@BCCIToss Update - Bangladesh have won the toss and elect to bat first in the 2nd Test against #TeamIndia Live - bit.ly/BANvIND-2NDTEST #BANvIND47424Toss Update - Bangladesh have won the toss and elect to bat first in the 2nd Test against #TeamIndia Live - bit.ly/BANvIND-2NDTEST #BANvIND https://t.co/khq03eLbvaदूसरे BAN-IND टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XIबांग्लादेशशाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मुशफिकुर रहीम, ज़ाकिर हसन, लिटन दास, नजमुल होसैन शंटो, मोमिनुल हक़, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद और तैजुल इस्लामभारतकेएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज