दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टेस्ट कप्तानी का जिम्मा भी मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान वो कप्तानी कर सकते हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से इस बात की पूरी संभावना है कि टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ही कप्तान के तौर पर नजर आएं और उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
दरअसल दूसरे वनडे मैच में जब कप्तान रोहित शर्मा इंजरी का शिकार हो गए थे तब केएल राहुल ने ही टीम की कप्तानी की थी। हालांकि मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की जोड़ी के आगे उनकी सारी योजनाएं असफल हो गईं। इसी वजह से उनकी कप्तानी के ऊपर काफी सवाल उठे। तीसरे वनडे में भी वही कप्तान हैं क्योंकि रोहित शर्मा पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब इस बात की संभावना है कि केएल राहुल को टेस्ट टीम की कप्तानी भी मिल सकती है।
केएल राहुल की कप्तानी पर वसीम जाफर ने सवाल उठाए थे
वहीं केएल राहुल की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। वसीम जाफर के मुताबिक जब बात इंटरनेशनल में कप्तानी की आती है तो अभी केएल राहुल के पास वो अनुभव नहीं है जिसकी जरूरत होती है।
केएल राहुल की कप्तानी से वसीम जाफर खुश नहीं हैं। उन्होंने दूसरे वनडे के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा था,
हमारे पास सिराज और अक्षर पटेल के रूप में बेहतरीन गेंदबाज थे। उमरान मलिक ने भी बेहतर किया। हालांकि बांग्लादेश के पास सारे सवालों का जवाब था। जब आपका कप्तान मैदान में नहीं होता है तो फिर काफी मुश्किलें आती हैं और कीपर को कप्तानी करनी पड़ती है। केएल राहुल ज्यादा अनुभवी कप्तान नहीं हैं। खासकर इंटरनेशनल लेवल का उन्हें उतना अनुभव नहीं है।