बांग्लादेश में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान केएल राहुल ने अप्रोच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल ने कहा कि हमें आक्रामक रवैया अपनाना होगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में राहुल को कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा चोट के कारण मैच से बाहर हैं, ऐसे में राहुल को कमान थमाई गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसम्बर से चटगांव में शुरू होगा।
प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा कि टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे जाने के लिए हमको आक्रामक खेलना होगा। हम जानते हैं कि टीम कहाँ है। हमें क्वालीफाई करने के लिए खेल को तेज करना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने पुजारा को उपकप्तान बनाये जाने पर भी उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि मानदंड क्या होते हैं लेकिन कोई पोजीशन मिलने पर अच्छा लगता है। मुझे भी जब पहली बार कप्तानी मिली थी तब अच्छा महसूस हुआ था। पन्त और पुजारा दोनों टीम के अहम खिलाड़ी हैं और टीम के लिए अच्छा काम किया है।
रोहित शर्मा को लेकर राहुल ने कहा कि वह हमारी टीम के कप्तान हैं और एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि वह अगले मैच तक फिट होकर वापस टीम में लौट आएँगे। टीम उनको निश्चित रूप से पहले मैच में मिस करेगी। अगले मैच में उनके आने का इंतजार रहेगा।
पहले टेस्ट के लिए टीमें
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक।