ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किए जाने को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक पंत को इंजरी की वजह से टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि इसकी वजह कुछ और ही थी। ऋषभ पंत ने खुद वनडे टीम से रिलीज किए जाने की मांग की थी।
दरअसल पहले वनडे मैच से पूर्व ये खबर आई कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पंत को टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि मेडिकल टीम की सलाह के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। वो टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम को ज्वॉइन करेंगे। उनके लिए किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।
ऋषभ पंत ने खुद रिलीज किए जाने का रिक्वेस्ट किया था - सोर्स
वहीं क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक ऋषभ पंत को किसी भी तरह की कोई इंजरी नहीं है और वनडे टीम से रिलीज किए जाने का रिक्वेस्ट उन्होंने खुद ही किया था। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से ढाका पहुंचने पर बात की थी। पंत एक दिन के लिए ढाका में थे और लीव मांगने से पहले नेट सेशन में भी हिस्सा लिया था।
सोर्सेज के मुताबिक कोविड या अनुशासन का कोई मामला नहीं है। मैनेजमेंट पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है कि ऋषभ पंत 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इशान किशन टीम में हैं और इसी वजह से पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी नहीं किया गया।
इससे पहले जब केएल राहुल से पंत को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि वास्तव में पंत को किस वजह से रिलीज किया गया। मेडिकल टीम बता पाएगी कि पंत को क्या हुआ था ?