भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। ऋषभ पंत को पहले वनडे मैच से पूर्व टीम से रिलीज कर दिया गया। बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पंत को टीम से रिलीज कर दिया गया है और उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान नहीं किया गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में ऋषभ पंत ने एक मैच में 10 और दूसरे मैच में 15 रन बनाए थे। वो पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे थे और उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि इसके बावजूद ऋषभ पंत का चयन बांग्लादेश टूर के लिए किया गया लेकिन अब उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है।
मेडिकल टीम की सलाह पर ऋषभ पंत को किया गया रिलीज
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा 'बीसीसीआई मेडिकल टीम की सलाह के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। वो टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम को ज्वॉइन करेंगे। उनके लिए किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं अक्षर पटेल पहले वनडे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे।'
भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में आज से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है और पहले वनडे में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कुलदीप सेन अपना डेब्यू कर रहे हैं और भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 250वें खिलाड़ी बने। इस सीरीज में भारत अपने प्रमुख बल्लेबाजों के साथ उतरा है और पहले वनडे मैच में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। भारतीय टीम चाहेगी कि जीत के साथ श्रृंखला की शुरूआत की जाए। हाल ही में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से ये सीरीज काफी अहम हो गई है।