भारत और बंगलदेश (BAN vs IND) के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की इस सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया 41.2 ओवरों में 186 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 46 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया।
मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं टीम की फील्डिंग भी शर्मनाक रही। इसी वजह से भारत को हार का मुँह देखना पड़ा। टीम की खराब फील्डिंग से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद नाराज दिखाई दिए और इसी बीच उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) को खरी-खोटी भी सुनाई।
दरअसल, इस मैच में केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर की ओर से सबसे ज्यादा खराब फील्डिंग देखने को मिली। भारतीय टीम ने 139 के स्कोर तक बांग्लादेश के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था और टीम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर थी। बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी के दौरान 42वें में मेहदी हसन मिराज को पहले केएल राहुल के हाथों जीवनदान मिला। उसके ठीक बाद उन्होंने फिर से बड़ा शॉट खेला और गेंद कुछ देर तक हवा में भी रही, सुंदर बाउंड्री लाइन पर खड़े थे लेकिन उन्होंने दौड़कर कैच कैच का प्रयास नहीं किया। यह देखकर कप्तान रोहित का पारा चढ़ गया और उन्होंने कुछ शब्द बोले, जिसे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है।
यहाँ देखें वीडियो:
मेहदी हसन ने मुस्ताफिजुर के साथ की शानदार बल्लेबाजी
गौरतबल है कि इस मैच में मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेशी टीम की ओर से जीत के हीरो रहे। दोनों बल्लेबाजों ने 10वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई। मेहदी हसन ने 39 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद 38 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मुस्ताफिजुर ने भी उनका बखूबी साथ दिया उन्होंने नाबाद 10 रन बनाये।