भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का अब समापन हो चुका है। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सामने अब अगली चुनौती बांग्लादेश (BAN vs IND) के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की होगी, जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर से होगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज मुंबई से बांग्लादेश रवाना हुए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस दौरे से भारतीय टीम में वापसी करेंगे।गुरुवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश जाने के लिए मुंबई के शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ पत्रकारों ने उनकी कुछ तस्वीरें ली और इसी दौरान रोहित ने उनसे मजाकिया अंदाज़ में सवाल पूछा,क्या करते हो तुम लोग ऐसा फोटो लेकर यार।जवाब में पत्रकारों ने कहा,सर यह हमारी ड्यूटी है।इसके बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज बाकी की प्रक्रिया के लिए आगे एयरपोर्ट के अंदर चला गया। पत्रकारों ने रोहित को बांग्लादेश दौरे के लिए शुभकामनाएं भी दी। News18 CricketNext@cricketnext'Kya karte ho tum log aisa photo leke yaar'Captain Rohit Sharma arrives at the Mumbai airport to catch his flight to Bangladesh🏏Video Courtesy: Viral Bhayani6111'Kya karte ho tum log aisa photo leke yaar'😅Captain Rohit Sharma arrives at the Mumbai airport to catch his flight to Bangladesh🏏Video Courtesy: Viral Bhayani https://t.co/DbWT0e8KHbन्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का प्रदर्शनभारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में खेली गई टी20 सीरीज में भारत ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मेजबानों को 1-0 से हराया। जबकि वनडे सीरीज में शिखर को रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान मिली थी जिसमें मेहमान टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।वहीं अगर रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला काफी समय से शांत रहा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने 6 मैचों में 19.33 की औसत से महज 116 रन बनाये थे। बांग्लादेश टीम के खिलाफ रोहित अपनी खोई हुई फॉर्म को जरूर हासिल करना चाहेंगे।