"विराट कोहली 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं," दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने तेज बैटिंग कर शतक जड़ा
विराट कोहली ने तेज बैटिंग कर शतक जड़ा

एशिया कप में शतक के बाद वापसी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब बांग्लादेश में भी वनडे शतक जमाया है। कोहली ने चटगांव में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में बेहतरीन शतक जमाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 72वां शतक था। ऐसे में अब एक बार फिर से 100 शतकों के रिकॉर्ड की बहस छिड़ गई है। टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का कहना है कि कोहली के पास 100 शतक जड़ने की क्षमता है।

क्रिकबज से वीडियो चैट में दिनेश कार्तिक ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ धीमी शुरुआत के बाद कोहली तेज हुए। फॉर्म में होते हैं तो आपको भी पता चलता है। उनका इंटेंट यही था कि लगातार बाउंड्री लगाऊं, यह देखना काफी शानदार था। इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में जितने भी खिलाड़ी हैं, उन सबकी बात की जाए तो केवल विराट कोहली ही ऐसे हैं जो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने तीन साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट में शतक जमाया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने शतकों की संख्या भी अब 44 तक पहुंचा दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही वह सचिन तेंदुलकर के शतकों को वनडे में पीछे छोड़ देंगे। तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 49 शतकीय पारियां खेली हैं। कोहली अभी उनसे पांच शतक पीछे हैं। अगर बेहतरीन फॉर्म के साथ वह इसी तरह से खेलते रहे, तो उनके लिए यह काम करना आसान हो जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव एकदिवसीय मुकाबले में कोहली ने 124 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 113 रनों की पारी खेली। साथी बल्लेबाज इशान किशन के साथ मिलकर कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की बड़ी भागीदारी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now