आयरलैंड के खिलाफ चटगांव में बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश ने जबरदस्त जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा, खासकर कि उनके ओपनर लिटन दास (Litton Das) का, जिन्होंने चौथे ओवर में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और एक जबरदस्त पारी खेल डाली। लिटन ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान भी हासिल किया और बांग्लादेश के लिए एक 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लिटन दास और रोनी तालुकदार ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। इस दौरान लिटन ज्यादा आक्रामक दिखे और उन्होंने पारी के छठे ओवर में ही अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने यहाँ तक पहुँचने के लिए सिर्फ 18 गेंदों का सहारा लिया और बांग्लादेश के लिए सबसे तेज टी20 अर्धशतक का 16 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अशरफुल के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के उद्धघाटन संस्करण में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया था और अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया था।
लिटन दास पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान अशरफुल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे लेकिन वह एक गेंद से चूक गए थे। उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
बांग्लादेश के ओपनर्स ने रखी जीत की नींव
लिटन दास के साथ ओपनिंग करने आये रोनी तालुकदार ने उनका बखूबी साथ दिया और 23 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और 124 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। लिटन ने 41 गेंदों में 83 रन बनाये। कप्तान शाकिब अल हसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह बांग्लादेश ने निर्धारित 17 ओवर में 202/3 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में आयरलैंड की तरफ से कर्टिस कैम्फर ने 50 रन बनाये लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाया और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 125/9 का ही स्कोर बना पाई। शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और पांच विकेट चटकाए।