बांग्लादेश (Bangladesh) के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (BAN vs NZ) में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को विकेट के पीछे नहीं रहना होगा। कुछ मैचों में नुरुल हसन (Nurul Hasan) को यह जिम्मेदारी मिलेगी। सीधे शब्दों में कहा जाए, तो दोनों विकेटकीपरों का काम बाँट दिया गया है। इससे रहीम के लिए भी ज्यादा दबाव वाली स्थिति नहीं आएगी।
ESPN की रिपोर्ट के अनुसार डोमिंगो ने कहा कि पहले दो मैचों में नुरुल हसन विकेटकीपिंग करेंगे। इस विशेष श्रृंखला में विकेटकीपिंग कर्तव्यों को विभाजित करने की योजना है। शुरुआत में दो-दो मैचों के लिए इसे बाँट दिया जाएगा। अंतिम मैच को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा। मुझे लगता है कि इस तरह के विकल्प शामिल करना अहम है।
रहीम की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर डोमिंगो ने कहा कि वह नम्बर चार पर खेलते हैं और वहां उनको सफलता भी मिली है। वह स्ट्राइक रोटेट भी कर सकते हैं और मैच खत्म करने की क्षमता भी रखते हैं। ऐसे में उन्हें टीम में वापस देखकर अच्छा लग रहा है।
मेहदी हसन की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए डोमिंगो ने कहा कि उनके बैटिंग को स्टाइल को देखते हुए कह सकते हैं कि वह बांग्लादेश के लिए कुछ मौकों पर टॉप क्रम में खेल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में मेहदी हसन को बतौर ओपनर खेलते हुए देखा गया था।
बांग्लादेश की टीम काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतकर आने के बाद उन्होंने घरेलू टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी मात दी है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम के लिए भी मामला आसान नहीं होगा। कीवी टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ी टीम के साथ नहीं आएँगे। टॉम लैथम को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहद धीमी पिचें देखी गई थी। ऐसे में इस बार भी कुछ उसी तरह की पिचें बनाई जाती है, तो न्यूजीलैंड के लिए काम मुश्किल हो जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहमियत रखती है।