Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में होने 2024 T20 World Cup के वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत 27 मई से हुई। 28 मई को पांचवें मैच में बांग्लादेश का सामना यूएसए (BAN vs USA) के खिलाफ डलास में होगा। 1 जून से शुरू होने वाले 20 टीमों के बड़े टूर्नामेंट से पहले यह सभी के लिए तैयारी का आखिरी मौका है।
बांग्लादेश और यूएसए के बीच अभी तक 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें यूएसए 2-1 से आगे हैं। यूएसए ने पिछले ही हफ्ते खेली गई टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए की टीम ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा के साथ हैं, वहीं बांग्लादेश की टीम ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल के साथ है।
BAN vs USA के बीच T20 World Cup Warm Up मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम
Bangladesh
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकिर अली, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब
USA
मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीयस गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, एन केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वैन शैल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर
मैच डिटेल
मैच - Bangladesh vs USA, T20 World Cup Warm-Up
तारीख - 28 मई 2024, 9 PM IST
स्थान - Grand Prairie Stadium, Dallas
पिच रिपोर्ट
Dallas में वॉर्म-अप को देखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं, ताकि उनके सभी खिलाड़ियों के पास अभ्यास का पूरा मौका रहे। पहले खेलने वाली टीम की नजरें 170 के स्कोर के आसपास रहेगी और बाद में गेंदबाजों के पास विपक्षी टीम को रोकने का अच्छा मौका रहेगा।
BAN vs USA के बीच T20 World Cup Warm Up मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: लिटन दास, मोनांक पटेल, नजमुल हुसैन शंटो, आरोन जोन्स, शाकिब अल हसन, कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, अली खान, हरमीत सिंह, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
कप्तान - शाकिब अल हसन, उपकप्तान - कोरी एंडरसन
Dream11 Fantasy Suggestion #2: लिटन दास, मोनांक पटेल, तौहीद हृदय, आरोन जोन्स, शाकिब अल हसन, कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
कप्तान - स्टीवन टेलर, उपकप्तान - मुस्ताफ़िज़ुर रहमान