BAN vs ZIM: सिकंदर रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया अनोखा काम, वायरल वीडियो देख फैंस को आई रोनाल्डो की याद

सिकंदर रज़ा अपने इस कारनामे की वजह से चर्चा में हैं (photos: X)
सिकंदर रज़ा अपने इस कारनामे की वजह से चर्चा में हैं (photos: X)

Sikandar Raza gesture reminds Cristiano Ronaldo: मौजूदा समय में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर है। सीरीज का आगाज आज से चटगांव में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले से हुआ। सीरीज की शुरुआत से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टेबल से कोका-कोला की बोतल को हटाकर सभी को स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की याद दिला दी।

सिकंदर रजा ने टेबल से हटाई कोका-कोला की बोतल

ज़िम्बाब्वे के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स के शुरू होने से पहले कुर्सी पर बैठते ही टेबल पर रखी कोका-कोला की बोतल को उठाया और फिर उसे टेबल के नीचे रख दिया। उसी कोका-कोला की बोतल के साथ पानी की बोतल भी थी, लेकिन रजा ने उसे नहीं छुआ। इस तरह ज़िम्बाब्वे के कप्तान ने प्रायोजकों पर कटाक्ष करते हुए लोगों को कोल्ड ड्रिंक की जगह पानी पीने का सन्देश दिया। इस वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

हालाँकि, रजा ने ऐसा किसी के कहने या फिर खुद के मन से किया, इसके पीछे कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 2021 में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी प्रेस कॉन्फेंस के दौरान इसी तरह से कोका कोला की बोतलों को टेबल से हटा दिया था, जिसके बाद कम्पनी को काफी नुकसान हुआ था।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या प्रायोजकों द्वारा सिकंदर रजा के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने की मांग उठती है या नहीं, लेकिन इस घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर जरूर आकर्षित किया है।

गौरतलब हो कि पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, अनिक, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, जेकर अली, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन, तनवीर इस्लाम, अफीफ हुसैन, शैफ उद्दीन

ज़िम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, जॉनाथन कैंपबेल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), तदिवानाशे मुरुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड एनगार्वा, शॉन विलियम्स

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications